जल निगम कर्मचारियों को भी मिले पेयजल कनेक्शन में छूट, पेयजल मंत्री को भेजा ज्ञापन
देहरादून।
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को भेजे ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून की प्रवक्ता गीता बिष्ट ने जल निगम कर्मचारियों को भी पानी के कनेक्शन चार्ज में छूट दिए जाने की मांग की। कहा कि जल संस्थान में कनेक्शन में कर्मचारियों को छूट दी जाती है। जबकि जल निगम कर्मचारियों को ये लाभ नहीं मिलता। पूर्व में दिवंगत पेयजल मंत्री प्रकाश पंत को भी ज्ञापन दिया गया था। उन्होंने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया था। उनके जाने के बाद दोबारा इस ओर कोई सुध नहीं ली गई। कहा कि जिस तरह ऊर्जा निगम के तीनों निगम के कर्मचारी व पेंशनरों को बिजली के बिल व कनेक्शन में एक समान छूट का लाभ मिलता है। वही लाभ जल संस्थान की तरह जल निगम कर्मचारियों को भी दिया जाए। पानी के कनेक्शन के साथ पानी के बिलों में भी छूट दी जाए।