Site icon GAIRSAIN TIMES

जल निगम कर्मचारियों को हर महीने मिलेगा वेतन, जानिए किसने दिया आश्वासन

जल निगम कर्मचारियों को हर महीने मिलेगा वेतन, जानिए किसने दिया आश्वासन
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
पेयजल निगम कर्मचारियों को हर महीने वेतन का भुगतान होगा। इसके लिए शासन स्तर से ठोस आश्वासन दिया गया है। जल निगम प्रबंधन को हर महीने की 25 तारीख तक वेतन और सेंटज के अंतर का ब्यौरा भेजने को कहा गया है। इससे जल निगम कर्मचारियों और पेंशनर्स में नई उम्मीद जगी है।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी के साथ हुई वार्ता में कर्मचारियों ने पदोन्नति, निगमों के राजकीयकरण को लेकर भी दबाव बनाया। महासंघ पदाधिकारियों ने कहा कि समय पर वेतन भुगतान न होने से निगम कर्मचारियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। जल निगम के नियमित वेतन भुगतान और रोडवेज को कोरोना काल तक प्रति माह वेतन भुगतान को 25 करोड़ जारी किए जाने की मांग की गई। तत्काल राहत को 15 करोड़ की मदद दी जाए। जल निगम में वेतन भत्ते, पेंशन, ग्रेच्युटी का भुगतान सीधे कोषागार से किया जाए। सचिव पेयजल ने हर महीने सेंटज और वेतन अंतर का ब्यौरा 25 तारीख तक भेजने को कहा।
पदोन्नति, वरिष्ठता से जुड़े विषयों का भी निस्तारण होगा। अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी, सचिव शैलेष बगोली, एमडी रणवीर चैहान, अपर सचिव अरूणेन्द्र चौहान, जीबी औली, एमडी जल निगम वीसी पुरोहित, अध्यक्ष दिनेश गोसाईं, महासचिव बीएस रावत, दिनेश पंत, जितेंद्र देव, अजय बेलवाल, वियज खाली, धर्मेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

दिसंबर तक मिलेगा आयुष्मान का लाभ
महासंघ ने निगमों को आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने का मसला रखा। एसीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि कोरोना महामारी और बॉयोमेट्रिक न होने के कारण विलंब हुआ है। दिसंबर तक सभी निगमों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। एसीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान हो, इसकी व्यवस्था बनाने को कहा गया है। अटल आयुष्मान येाजना का लाभ भी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा।

15 साल बाद भी वरिष्ठता तय नहीं
जल निगम में 2005 में नियुक्त हुए जूनियर इंजीनियरों को अभी तक प्रमोशन नहीं मिला है। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि 15 साल बाद जब प्रमोशन का मौका आया है, तो कहा जा रहा है कि अभी तक वरिष्ठता ही तय नहीं हुई है। डेढ़ दशक में जब वरिष्ठता ही तय नहीं की गई है, तो इससे लापरवाही समझी जा सकती है। केंद्र सरकार के सख्त मानक के बावजूद दिव्यांग कोटे में भी प्रमोशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। सचिव पेयजल नितेश झा ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।

Exit mobile version