Site icon GAIRSAIN TIMES

जल संस्थान के 2218 कर्मचारियों की मुराद हुई पूरी, मिलेगा सातवें वेतनमान के एरियर का लाभ, हर कर्मचारी को 18 हजार से 60 हजार से अधिक का मिलेगा लाभ, पेंशनर्स को अभी एरियर का करना होगा इंतजार

जल संस्थान के 2218 कर्मचारियों की मुराद हुई पूरी, मिलेगा सातवें वेतनमान के एरियर का लाभ, हर कर्मचारी को 18 हजार से 60 हजार से अधिक का मिलेगा लाभ, पेंशनर्स को अभी एरियर का करना होगा इंतजार

देहरादून।

जल संस्थान के कर्मचारियों की लंबे समय से सातवें वेतनमान के एरियर भुगतान की मांग पूरी हो गई है। जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 की किश्त का भुगतान का आदेश कर दिया गया है। इससे एक कर्मचारी को न्यूनतम 18 हजार रुपये से 60 हजार रुपये से अधिक तक का लाभ होगा।
कर्मचारी संगठनों की लंबे समय से एरियर भुगतान की मांग लंबित थी। हर मांग पत्र में एरियर भुगतान की मांग को लेकर दबाव बनाया जाता था। वित्तीय स्थिति दुरुस्त न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था। अब जाकर एरियर भुगतान को लेकर मुख्यालय से सभी डिवीजनों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। कर्मचारियों को अब जल्द एरियर भुगतान का लाभ मिलेगा।
इस एरियर भुगतान का लाभ जल संस्थान के 2218 नियमित कर्मचारियों को मिलेगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर मुख्य महाप्रबंधक स्तर तक के अफसर इस लाभ के दायरे में आएंगे। मुख्यालय के वित्त अफसर की ओर से विधिवत आदेश जारी कर दिए गए हैं। सीजीएम एसके शर्मा ने इसकी पुष्टि की।
कर्मचारियों को भले ही एरियर भुगतान का लाभ मिल गया हो, लेकिन 2500 पेंशनर्स को इंतजार करना होगा। पेंशनर्स एरियर भुगतान को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। पिछले दिनों भी मुख्यालय पर सामूहिक उपवास रख पेंशनर्स ने विरोध जताया था। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि समय पर भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा।

सातवें वेतनमान के बकाया एरियर भुगतान का आदेश किए जाने के लिए कर्मचारी संघ प्रबंधन का आभार जताता है। लंबे समय से एरियर भुगतान की मांग की जा रही थी। इससे कर्मचारियों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा।
गजेंद्र कपिल, महामंत्री जल संस्थान कर्मचारी संघ

Exit mobile version