फोर जी नेटवर्क से जुड़ा श्री हेमकुंड साहिब, 13650 फुट की ऊंचाई पर शुरू हुई जियो की फोर जी सुविधा
देहरादून।
श्री हेमकुंड साहिब में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को अब धाम में नेटवर्क की दिक्कत नहीं होगी। 13650 फुट की ऊंचाई पर रिलायंस जियो ने अपनी फोर जी सेवाएं शुरू कर दी है। श्री हेमकुंड साहिब तक फोर जी नेटवर्क पहुंचाने वाला जियो पहला ऑपरेटर है।
गोविंदघाट और घांघरिया गांव क्षेत्र में, नेटवर्क ने काम करना शुरू कर दिया है। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा में यह दो महत्वपूर्ण पड़ाव हैं, जहां श्रद्धालु रुकते हैं। फोर जी नेटवर्क की तेज स्पीड की वजह से आस पास के पर्यटक और धार्मिक स्थलों की सूचना भी आसानी से मिलेगी। इसका पर्यटकों व स्थानीयस्थानीय नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। देहरादून में पिछले साल हुए इंडस्ट्रियल समिट के दौरान राज्य सरकार और रिलायंस जियो के बीच एक एमओयू हुआ था। इसी के तहत देवभूमि उत्तराखण्ड के समस्त धार्मिक स्थलों तक जियो फोर जी नेटवर्क पहुंचा रहा है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि राज्य में दुर्गम से दुर्गम स्थान तक मोबाइल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।