Site icon GAIRSAIN TIMES

युवाओं के लिए भंडारण निगम में नौकरी के मौके, सहकारिता कराएगा भर्ती 

युवाओं के लिए भंडारण निगम में नौकरी के मौके, सहकारिता कराएगा भर्ती

देहरादून।

बेरोजगारों को राज्य भंडारण निगम में नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। निगम के खाली पदों पर भर्ती होगी। स्थायी भर्ती होने तक जरूरी पदों को आउटसोर्स से भरा जाएगा। भंडारण निगम की क्षमता बढ़ाने को नये हाईटेक गोदाम तैयार किए जाएंगे। निगम की बोर्ड बैठक में कई अहम बिंदुओं पर मुहर लगी। विधानसभा में हुई बैठक में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भंडारण निगम में सालों से खाली चले आ रहे रहे पदों को सहकारिता सेवा मंडल के माध्यम से सीधी भर्ती के जरिए भरा जाए। सीधी भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने तक, आवश्यक पदों को आउटसोर्स से भरा जाए। बैठक में अपर सचिव सहकारिता धीरेंद्र सिंह दताल, अपर सचिव वित्त भूपेश तिवारी, अपर सचिव औद्योगिक विकास विभाग उमेश नारायण, संयुक्त निदेशक नियोजन दिनेश वर्मा, डीजीएम एसबीआई बीएल सैनी, एमडी उत्तराखंड भंडारण निगम मान सिंह सैनी मौजूद रहे।

Exit mobile version