Site icon GAIRSAIN TIMES

जूनियर इंजीनियरों ने यूजेवीएनएल में फर्जी भर्ती का लगाया आरोप, वरिष्ठता पर उठाए सवाल, सीएम से जांच की मांग

जूनियर इंजीनियरों ने यूजेवीएनएल में फर्जी भर्ती का लगाया आरोप, वरिष्ठता पर उठाए सवाल, सीएम से जांच की मांग

देहरादून।

उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र भेज कर यूजेवीएनएल में पूर्व में हुई भर्ती और वरिष्ठता निर्धारण की जांच की मांग की। एसोसिएशन ने यूजेवीएनएल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जेसी पंत और महासचिव संदीप शर्मा ने कहा कि यूजेवीएनएल में नियम विरुद्ध पूर्व में भर्ती की गई। सीधे अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता के पदों पर लोगों को रख लिया गया। जबकि अधिशासी अभियंता पद पर कहीं भी रखने का प्रावधान नहीं है। जिन लोगों को अधिशासी अभियंता के पद पर सीधी भर्ती के लिए बुलाया गया, उनमें से कई को सहायक अभियंता पद पर ज्वाइन करा दिया गया।
इसी तरह सहायक अभियंता पद पर भी इसी तरह भर्ती कर लिया गया। इन तमाम मामलों में शासन, सरकार तक की कोई मंजूरी नहीं ली गई। विज्ञापन तक जारी नहीं किए गए। जो लोग संविदा पर आए, उन्हें भी नियमित करते हुए वरिष्ठता दे दी गई। इसी तरह वरिष्ठता सूची में भी बड़े पैमाने पर बड़ी गड़बड़ियां की गईं। इन तमाम गड़बड़ियों का खामियाजा सीधी भर्ती के जूनियर इंजीनियरों को भुगतना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version