Site icon GAIRSAIN TIMES

श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियो द्वारा राज्य सरकार एव जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग एव केदारनाथ धाम मे उपलब्ध कराई गई सुविधाओ व व्यवस्थाओं से संतुष्टी व्यक्त करते हुए सराहना की गई है।

रुद्रप्रयाग/देहरादून

केदारनाथ धाम मे दर्शन करने आए चंडीगढ के बलविंदर सिंह ने यात्रा के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि केदारनाथ में बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं l उन्होंने कहा कि यहाँ पर बहुत अच्छे कार्य हुए हैं l यहाँ के लोग सभी की मदद करते हैं l


जोधपुर, राजस्थान से केदारनाथ के दर्शन करने आए जोगिंदर ने कहा कि यहां पर पहले के मुकाबले में अब काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं l उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में रास्ते अच्छे हैं l केदारनाथ दर्शन करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बीच में रैलिंग की व्यवस्था की गई है l उन्होंने कहा कि उन्हें यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा l
केदारनाथ दर्शन करने आए श्रद्धालु अश्विन प्रजापति ने बताया कि वो कल ही केदारनाथ धाम पहुंचे हैं l उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की बहुत लंबी लाइन होने के बाद भी सुव्यवस्थित तरीके से बाबा केदारनाथ के दर्शन कराए जा रहे हैं l उन्होंने पुलिस व अन्य विभागीय सुविधाओं को काफी बेहतर बताया l साथ ही कहा कि यहाँ का मौसम भी बहुत अच्छा है l उन्होंने अन्य लोगों से भी केदारनाथ के दर्शन करने की अपील की है l
केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं द्वारा जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के लिए सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया है।

Exit mobile version