Site icon GAIRSAIN TIMES

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए |

रुद्रप्रयाग /देहरादून

श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम में प्रथम दिन से सफाई व्यवस्था एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य सुचारू कर दिया गया है, इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम दिन लगभग 12 क्विंटल ठोस अपशिष्ट कूड़े को एकत्रित किया गया जिसको 5 कैटेगरी में पृथक किया गया जिसमें मल्टीलेयर प्लास्टिक, प्लास्टिक की बोतल, कांच, जूते-चप्पल, प्लास्टिक के थैले एवं कट्टे को पृथकरण किया गया जिसमें लगभग 4 क्विंटल प्लास्टिक को पृथक किया गया।

Exit mobile version