केदारनाथ हेली सेवा की शुरुआत में ही 911 यात्रियों ने बुक कराए टिकट, नौ अक्तूबर से होना हेली सेवा का आगाज
देहरादून।
केदारनाथ हेलीसेवा नौ अक्तूबर से शुरू होने जा रही है। 911 यात्री टिकट बुक करा चुके हैं। यात्रा शुरू होने से पहले डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की टीम ने मंगलवार को सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी हेलीपैड पर तैयारियों को परखा। अभी निरीक्षण जारी रहेगा। हेली सेवा के 70 फीसदी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। 30 प्रतिशत ऑफलाइन के लिए रखे गए हैं।
यहां बुक कराएं ऑनलाइन टिकट
https://heliservices.uk.gov.in
ये है किराया
गुप्तकाशी : 3875 रुपये
फाटा : 2360 रुपये
सिरसी : 2340 रुपये