Site icon GAIRSAIN TIMES

केदारनाथ विधायक मनोज रावत कोरोना पॉजिटिव

जीटी रिपोर्टर देहरादून।

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन लोग अब इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। ये लापरवाही सही नहीं है। प्रदेश में अब भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। मंत्रियों, विधायकों से लेकर बड़े अधिकारी तक कोरोना के खतरे से जूझ रहे हैं। हाल में केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मनोज रावत अभी देहरादून के दून हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। मनोज रावत रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जानकारी के अनुसार उन्होंने 23 अक्टूबर को रुद्रप्रयाग में अपनी आरटीपीसीआर जांच कराई थी। बुधवार को जांच रिपोर्ट आई, जिसमें मनोज रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मनोज रावत इस वक्त देहरादून में हैं। जिस वजह से उन्हें राजधानी के ही अस्पताल में एडमिट कर लिया गया। अस्पताल क डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।

Exit mobile version