Site icon GAIRSAIN TIMES

जानिए सीएम त्रिवेंद्र रावत क्यों हुए सेल्फ होम क्वारंटाइन, ट्विट कर बताया, कैबिनेट बैठक स्थगित

जानिए सीएम त्रिवेंद्र रावत क्यों हुए सेल्फ होम क्वारंटाइन, ट्विट कर बताया, कैबिनेट बैठक स्थगित
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने खुद को तीन दिन सेल्फ होम क्वारंटाइन रखने का फैसला लिया है। सीएम के प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर और ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने पर सीएम ने तीन दिन होम आइसोलेशन का फैसला लिया। सीएम ने अपने आगे के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
सीएम स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही सीएम ने एहतियातन होम आइसोलेशन का निर्णय लिया। इसके तत्काल बाद बैठकें स्थगित कर दी गईं। सीएम ने स्वयं अपना टेस्ट कराने के साथ ही परिवार, स्टाफ, विशेष कार्याधिकारी, सुरक्षा कर्मचारियों के रेपिड एंटीजन टेस्ट कराए गए। रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। सीएम के होम आइसोलेशन के कारण बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक स्थगित हो गई है। बैठक का नया समय दो सितंबर तय किया गया है।

Exit mobile version