Site icon GAIRSAIN TIMES

जल विद्युत गृहों में तैनात कर्मचारियों का अवकाश नहीं होगा मंजूर, बांध, बैराज से पानी छोड़ने से पहले दी जाएगी सूचना, तेज बारिश को देखते हुए यूजेवीएनएल ने जारी की गाइड लाइन

जल विद्युत गृहों में तैनात कर्मचारियों का अवकाश नहीं होगा मंजूर, बांध, बैराज से पानी छोड़ने से पहले दी जाएगी सूचना, तेज बारिश को देखते हुए यूजेवीएनएल ने जारी की गाइड लाइन


देहरादून।

लगातार हो रही बारिश से किसी भी तरह के संभावित खतरे से बचने को यूजेवीएनएल ने गाइड लाइन जारी कर दी है। बांध, बैराज से पानी छोड़ने से पहले निचले क्षेत्रों में सायरन, वाहन से पहले ही जानकारी दी जाएगी। जल विद्युत गृहों में तैनात कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक यूजेवीएनएल संदीप सिंघल ने बताया कि जनता को सतर्क करने के लिए विभिन्न स्थानों पर नदियों में न जाने के सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। बांध एवं बैराजों से पानी छोड़ने से पूर्व सायरन बजाने के साथ ही वाहन द्वारा भी डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में आम जनता को सूचित किया जा रहा है। अपस्ट्रीम से नदियों में अधिक पानी की स्थिति की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया जाएगा। हर घंटे नदी का जल प्रवाह और गाद (सिल्ट) की मात्रा लॉग बुक में दर्ज की जा रही है। बांध एवं बैराज के अपस्ट्रीम में स्थापित पॉवर हाउस से लगातार समन्वय बना कर रखा जा रहा है। जिससे बांध एवं बैराजों पर अधिक पानी आने से पूर्व अतिरिक्त सतर्कता बरती जा सके।
सुरक्षा के लिहाज से विद्युत गृहों की मशीनों को निर्धारित पीपीएम की सीमा तक ही चलाया जा रहा है। इसके साथ ही बांध एवं बैराजों पर तैनात किसी भी कर्मचारी का आपात स्थिति को छोड़कर अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। रात के समय लगातार बांध एवं बैराजों का निरीक्षण किया जा रहा है। ग्रिड फेल होने की स्थिति में रिवर साइड गेट उठाने के लिए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को डीजल जनरेटर के ऑपरेशन को स्पेयर पार्ट्स सहित उपलब्धता एवं 10-15 दिनों की जरूरत के अनुरूप डीजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
मशीनों तथा सहायक उपकरणों जैसे डिवाटरिंग पंप्स, बेकर्स, कंप्रेसर तथा ट्रांसफार्मर के साथ ही फीडर्स, लाइन आदि के स्पेयर्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इंटेक गेट, ड्राफ्ट ट्यूब गेट, बाईपास गेट के ऑपरेशन प्रणाली के सुचारू संचालन की स्थिति भी सुनिश्चित कर ली गई है। तत्काल सूचना देने को बांध, बैराज एवं विद्युत गृहों में उपलब्ध टेलीफोन तथा मोबाइल कम्युनिकेशन के साथ-साथ सायरन, हूटर्स, आपातकालीन वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। आपातकालीन फोन नंबरों को भी अपडेट कर लिया गया है।

Exit mobile version