Site icon GAIRSAIN TIMES

वाहन चालक का उत्पीड़न रोकने को सीएम को पत्र, जिला उद्योग केंद्र चंपावत में जीएम की ओर से सेवाएं समाप्त करने का मामला 

वाहन चालक का उत्पीड़न रोकने को सीएम को पत्र, जिला उद्योग केंद्र चंपावत में जीएम की ओर से सेवाएं समाप्त करने का मामला

देहरादून।

संविदा आउटसोर्स वाहन चालक संघ ने जिला उद्योग केंद्र चंपावत के उपनल वाहन चालक सुरेश फर्त्याल के उत्पीड़न पर विरोध जताया। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भेजे पत्र में उत्पीड़न करने वाले अफसर पर कार्रवाई की मांग की।
संघ के अध्यक्ष हरीश कोठारी और महामंत्री मनोज सेनवाल ने कहा कि जिला महाप्रबंधक चंपावत ने इस आधार पर वाहन चालक की सेवाएं समाप्त कर दी कि उससे महाप्रबंधक को कोरोना फैला है। जबकि बार बार वाहन चालक को बार बार ड्यूटी पर बुलाया जा रहा था। वाहन चालक स्वस्थ है। ऐसे में कोरोना वाहन चालक ने नहीं, बल्कि दूसरे पक्ष की ओर से फैलाया गया। संघ पदाधिकारियों ने वाहन चालक की सेवाएं समाप्त किए जाने पर रोष प्रकट किया। जल्द तैनाती न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

Exit mobile version