Site icon GAIRSAIN TIMES

डीसीबी अध्यक्ष टिहरी सुभाष रमोला बोले, सहकारिता मंत्री ने समझाया सहकारिता का असल मतलब, अब लोगों को ऋण के लिए नहीं काटने होते चक्कर 

डीसीबी अध्यक्ष टिहरी सुभाष रमोला बोले, सहकारिता मंत्री ने समझाया सहकारिता का असल मतलब, अब लोगों को ऋण के लिए नहीं काटने होते चक्कर

देहरादून।

किसानों को बिना ब्याज का एक लाख और पांच लाख ऋण आवंटन कार्यक्रम में बोलते हुए डीसीबी टिहरी अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा कि पहले लोग ऋण लेने को बैंकों के चक्कर काटते थे। आज बैंक ऋण देने गांव गांव जा रहे हैं। अब ऋण देने के लिए सिफारिश, रिश्वत की जरूरत नहीं होती। पौने चार साल पहले तक लोग सहकारिता का मतलब भी नहीं जानते थे। अब घर घर सहकारिता को पहुंचा दिया गया है। किसानों को ऋण देने के मामले में टिहरी जिला अव्वल बना हुआ है। एक साल में 445 लोगों को नौ करोड़ का ऋण बांटा जा चुका है। मेयर सुनील उनियाल ने कहा कि सहकारिता में अब भाजपा का डंका बज रहा है। पहले कहा जाता था कि सरकार किसी की भी आए, लेकिन सहकारिता पर कब्जा कांग्रेस का रहता है। अब सहकारिता से कांग्रेस को बेदखल कर मंत्री धन सिंह का कब्जा है। रजिस्ट्रार बीएम मिश्रा ने कहा कि सहकारिता विभाग अभी तक 4.38 लाख लोगों को 2300 करोड़ का ऋण बांट चुका है। सात हजार लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाया जा रहा है। संयुक्त सहकारी खेती पर काम हो रहा है। मंडुवा जैसी फसल का किसानों को बेहतर दाम मिल रहा है।

Exit mobile version