Site icon GAIRSAIN TIMES

हर विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे ऋण मेले, किसानों को दिया जाएगा ब्याज मुक्त ऋण, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश

हर विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे ऋण मेले, किसानों को दिया जाएगा ब्याज मुक्त ऋण, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश

राज्य में हर विधानसभा क्षेत्र में ऋण मेले लगेंगे। इन मेलों में किसानों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अफसरों को निर्देश दिए।
मियांवाला स्थित सहकारिता भवन में सहकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। इसके लिए जल्द प्रदेश में मेले लगाए जाएंगे। सहकारी समितियों और बैंकों के स्तर से एक लाख, तीन लाख, पांच लाख का ब्याज रहित ऋण की सुविधा दी जा रही है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। अभी तक 6.40 लाख लाभार्थियों और 2837 स्वयं सहायता समूह को 3630 करोड़ रुपए का ऋण दिया जा चुका है।
मंत्री ने उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ की एमडी को खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। कहा कि हर 15 दिन के भीतर बुलेटिन उपलब्ध कराया जाए। एमडी रामिन्द्री मंद्रवाल ने बताया कि खाद का राज्य में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन में अब तेलंगाना से आगे उत्तराखंड है। जल्द शत प्रतिशत कंप्यूटराइजेशन पूरा हो जाएगा।
बैठक में निबंधक सहकारिता आलोक कुमार पांडेय, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद एडी शुक्ल, नीरज बेलवाल, रामिन्द्री मंद्रवाल, जीएम डीसीबी सौ सिंह, रामपाल सिंह, सुरेश नपलच्याल, पीसी दुमका, सीके कमल, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version