ऋण वसूली के सहकारिता मंत्री धन सिंह के फार्मूले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने थपथपाई पीठ, बाकि जगह भी लागू होगा फार्मूला, एक महीने में 65 करोड़ वसूले, सहकारिता मंत्री ने शत प्रतिशत वसूली के दिए निर्देश
देहरादून।
सहकारिता मंत्री डॉ धन रावत ने सहकारिता विभाग के प्रदेश और जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने साफ कहा कि एनपीए वसूली में और गति लाई जाए। सख्ती के साथ वसूली की जाए।
सहकारिता मंत्री ने बड़े अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिस भी मैनेजर ने ऋण दिया है, वहां उस ऋण की वही वसूली करेगा। ऐसा न होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 650 करोड़ रुपए का एनपीए है। इसमें पिछले 2 सालों में वसूलने में बड़ी तेजी आई है। उन्होंने कहा मात्र एक माह में 65 करोड़ का एनपीए वसूला गया है। यह अभियान जारी रहेगा। रावत ने कहा की भारत की वित्त मंत्री ने एनपीए वसूलने पर उत्तराखंड सरकार को बधाई दी है। कहा कि उत्तराखंड सहकारिता मंत्री का एनपीए वसूलने का ये फार्मूला और भी जगह लागू किया जाएगा। निबंधक बीएम मिश्र ने मंत्री को बताया की उपनिबंधक मान सिंह सैनी एनपीए वसूली में अच्छा कार्य कर रहे हैं।
मंत्री डॉ रावत ने कहा ने कहा कि, 102 बहुत दिवसीय समितियों और एफपीओ के कार्य में गति लाए जाए। समीक्षा बैठक में अपर निबंधक आनंद शुक्ल ने बताया कि चार जिलों में एफपीओ बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के जीएम एनपीएस ढाका ने बताया कि 670 समितियों में से 645 टैक्स समितियों का डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हो गया है।