Site icon GAIRSAIN TIMES

नौ नवंबर से किसानों को बिना ब्याज का तीन लाख का ऋण 

नौ नवंबर से किसानों को बिना ब्याज का तीन लाख का ऋण

देहरादून।

राज्य में किसानों को नौ नवंबर से बिना ब्याज का तीन लाख का ऋण दिया जाएगा। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक में किसानों की आय को दोगुना करने पर जोर दिया। कहा कि अभी तक किसानों को बिना ब्याज का एक लाख और समूहों को पांच लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। नौ नवंबर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत किसानों को बिना ब्याज का तीन लाख तक ऋण देने की योजना का भी शुभारंभ करेंगे। कहा कि सहकारिता की इन योजना को लेकर प्रदेश भर से हजारों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं। अभी तक एक लाख से अधिक किसानों को सहकारिता बैंकों के माध्यम से ऋण दिया जा चुका है। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय किसान ऋण, एमटी तथा एसटी ऋण, नई बैंक शाखाओं की प्रगति, एटीएम वैन एवं ई-लॉबी, पैक्स कम्प्युटराइजेशन, पैक्स सचिवों की नियमावली सहित अन्य विभागीय योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक सहकारिता बीएम मिश्रा, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, उप निबंधक रामेंद्री मंद्रवाल, आर त्रिपाठी मौजूद रहे।

Exit mobile version