Site icon GAIRSAIN TIMES

जल निगम मुख्यालय में होने जा रही है तालाबंदी, इस बार इस संगठन के निशाने पर आया प्रबंधन 

जल निगम मुख्यालय में होने जा रही है तालाबंदी, इस बार इस संगठन के निशाने पर आया प्रबंधन

देहरादून।

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 25 अक्तूबर से जल निगम मुख्यालय में तालाबंदी का ऐलान कर दिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत ने कहा कि एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के बीच रिटायर हुए कर्मचारियों का भुगतान 15 दिन के भीतर किए जाने का आश्वासन प्रबंधन ने दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आश्वासन दिया गया था कि 15 दिन के भीतर बोर्ड बैठक का आयोजन कर सभी मांगों का निस्तारण होगा। किसी भी मांग के निस्तारण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभी तकआयुष्मान योजना का लाभ भी पेंशनर्स को नहीं मिल पाया है। इस मांग को पूरा करने को एक सप्ताह का समय दिया गया था। राशिकरण की सुविधा भी बहाल नहीं की गई है।
महासचिव प्रवीन रावत ने कहा कि यूपी से पेंशनर्स के अभिलेख नहीं मंगाए जा रहे हैं। पेंशनर्स, मंडलीय लेखाकारों को सातवें वेतन समेत अन्य सभी लंबित भुगतान तक नहीं किए जा रहे हैं। पेंशन के लिए हर बार लंबा इंतजार कराया जा रहा है। प्रबंधन को 20 अक्तूबर तक मांगों को पूरा किए जाने का समय दिया गया था, जो कि पूरा नहीं किया गया। ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र विकल्प शेष बचता है। 25 अक्तूबर से तालाबंदी की जाएगी।

Exit mobile version