Site icon GAIRSAIN TIMES

जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु संबंधित सभी पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी प्रथम को नियत समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।

पिथौरागढ /देहरादून

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले की चारो विधानसभाओं 42-धारचूला-43 डीडीहाट,44-पिथौरागढ एवं-45 गंगोलीहाट अंतर्गत तैनात होने वाले मतदान कार्मिकों का प्रथम रेन्डमाइजेशन बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने किया।
लोक सभा निर्वाचन को सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद पिथौरागढ़ में कुल 6898 कार्मिकों को चयनित करते हुए नियुक्त किए गए हैं।
प्रथम रेण्डमाइजेशन में कुल 3560 मतदान , कार्मिकों को चयनित किया गया जिसमें एक पीठासीन, एक मतदान अधिकारी प्रथम, एक मतदान अधिकारी द्वितीय तथा एक मतदान अधिकारी तृतीय कुल 1884 कार्मिकों को रिजर्व सहित निर्वाचन कार्य हेतु लिया गया। इनमें से 1684 कार्मिकों जिसमें पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम को आगामी 20 एवं 21 मार्च को राजकीय एल एस एम पीजी कालेज पिथौरागढ़ में निर्वाचन संबधित सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक इवीएम प्रशिक्षण दिया जायेगा
प्रशिक्षण के दौरान 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 17 जोनल मस्जिदों मजिस्ट्रेटो को भी ईबीएम/वीवीपैट का प्रथम सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित सभी पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी प्रथम को नियत समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।
प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान जिलाधिकारी पिथौरागढ़, अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी राम गोस्वामी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवलदार प्रसाद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहमद सरीफ आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़

Exit mobile version