Site icon GAIRSAIN TIMES

महाराज ने की पर्यटन पुलिस की वकालत

महाराज ने की पर्यटन पुलिस की वकालत

देहरादून।


पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए टूरिस्ट पुलिस की व्यवस्था की जानी चाहिए। पर्यटन विभाग को राज्य के अंदर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि जो भी टूरिस्ट यहां आए उससे स्थानीय रेस्टोरेंट्स या होटल में निर्धारित शुल्क पर ही खानपान की वस्तुएं उन्हें उपलब्ध करवाएं। टैक्सी चालकों को उनके मोबाइल पर विभिन्न पर्यटन सर्किटों के साथ-साथ अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी भी उपलब्ध करवाएं, जिससे टूरिस्ट गाड़ी में बैठते ही उन स्थानों की जानकारी प्राप्त कर अपनी सुविधा अनुसार घूम सके। उन्होंने फुट मसाज के लिए किसी एक्सपर्ट से ट्रेनिंग दिये जाने को भी पर्यटन अधिकारियों को निर्देश दिए।

Exit mobile version