Site icon GAIRSAIN TIMES

महाराज ने पूर्व सीएम हरीश को याद दिलाई दोहरी हार, बोले जो खुद दो जगह से चुनाव हारे, वो कैसे बनाएंगे राहुल गांधी को पीएम 

महाराज ने पूर्व सीएम हरीश को याद दिलाई दोहरी हार, बोले जो खुद दो जगह से चुनाव हारे, वो कैसे बनाएंगे राहुल गांधी को पीएम

देहरादून।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व सीएम हरीश रावत को 2017 के विधानसभा चुनाव में दो विधानसभा सीटों से हुई करारी हार याद दिलाई। हरीश रावत के 2024 में राजनीति से सन्यास लेने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरीश रावत कह रहे हैं कि 2024 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। जब वो स्वयं कुमाऊं और गढ़वाल से दो जगह से अपनी सीट नहीं बचा पाए। वो क्या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना पाएंगे।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत ऐसे बयान देकर सिर्फ अपनी राजनीति बचाने का काम कर रहे हैं। क्योंकि न राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनना है और न हरीश रावत ने सन्यास लेना है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत का काम सिर्फ खुद को चर्चा में बनाए रखना है। कांग्रेस आज जमीनी स्तर पर अपना आधार खो चुकी है। लोगों का उस पर विश्वास खत्म हो चुका है। यही वजह है, जो कांग्रेसी नेताओं को ऐसे बयान देने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Exit mobile version