Site icon GAIRSAIN TIMES

महाराज बोले, विधायक निधि से कराएं धार्मिक स्थलों का विकास, विधायक निधि में है धार्मिक स्थलों के विकास, सौंदर्यीकरण, पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण को 25 लाख का प्रावधान, प्रस्तावों से पर्यटन विभाग परेशान 

महाराज बोले, विधायक निधि से कराएं धार्मिक स्थलों का विकास, विधायक निधि में है धार्मिक स्थलों के विकास, सौंदर्यीकरण, पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण को 25 लाख का प्रावधान, प्रस्तावों से पर्यटन विभाग परेशान

देहरादून।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि धार्मिक संस्थाएं विधायक निधि से धार्मिक स्थलों का विकास, सौंदर्यीकरण, पुनर्निर्माण, सुदृढ़ीकरण कराएं। क्योंकि विधायक निधि में बाकायदा इसके लिए 25 लाख का प्रावधान भी किया गया है।
महाराज ने कहा कि पर्यटन विभाग ने धार्मिक स्थलों के विकास, सौंदर्यीकरण, पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण को पूर्व में दी जाने वाली धनराशि को स्थानीय विधायकों की विधायक निधि में समायोजित किया है। ऐसे में आवेदक धार्मिक स्थलों के विकास, सौंदर्यीकरण, पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित अपने आवेदन पर्यटन विभाग को न भेजकर सीधे स्थानीय विधायक को ही भेजें।
महाराज ने कहा कि विधायक निधि को लेकर 14 फरवरी 2014 को कैबिनेट में फैसला हुआ। इसमें विधायक निधि के तहत प्रति विधायक प्रति वर्ष पूर्व से निर्धारित 2.50 करोड़ की धनराशि में 25.00 लाख रुपए प्रति विधायक प्रतिवर्ष की वृद्धि करते हुए कुल 2.75 करोड़ प्रति विधायक प्रतिवर्ष किए जाने की स्वीकृति दी गई। 17 फरवरी 2014 के शासनादेश के अनुसार कुल विधायक निधि 2.75 करोड़ में से 25.00 लाख की धनराशि धार्मिक स्थलों के विकास को किया गया है। महाराज ने कहा कि जानकारी न होने से उन्हें लगातार धार्मिक स्थलों के विकास को विभिन्न स्थानों से आवेदन भेजे जाते रहे हैं। इनमें पर्यटन विभाग से बजट दिए जाने की मांग की जाती है। जबकि आवेदन स्थानीय विधायक से ही किया जाना चाहिए।

Exit mobile version