Site icon GAIRSAIN TIMES

यूपीसीएल में जिम्मेदारियों में हुआ बड़ा बदलाव, वित्त और कमर्शियल में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी 

यूपीसीएल में जिम्मेदारियों में हुआ बड़ा बदलाव, वित्त और कमर्शियल में इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

देहरादून।

यूपीसीएल में छह अफसरों के निलंबन के बाद अफसरों के दायित्व में बदलाव किया गया। डीजीएम अमित कंसल को महाप्रबंधक वित्त की जिम्मेदारी दी गई। अधीक्षण अभियंता गौरव शर्मा को अपने मूल कार्यों के साथ ही एसई कमर्शियल एवं अनुबंध व क्रय की भी जिम्मेदारी दी गई।
एमडी नीरज खैरवाल के निर्देश पर एसई हरिद्वार रवि राजौरा को मुख्य अभियंता वितरण हरिद्वार कार्यालय में भी एसई का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। अधिशासी अभियंता सूर्यदर्शन सिंह बिष्ट को मौजूद कार्यों के साथ ही एक्सईएन कमर्शियल का चार्ज दिया गया। एकाउंट अफसर चित्र सिंह को जीएम वित्त, परिचालन, वाणिज्य कार्यालय में वरिष्ठ लेखाधिकारी का अतिरिक्त दायित्व दिया गया। असिस्टेंट एकाउंट अफसर हरि सिंह रावत को भी इसी कार्यालय में तैनाती दी गई। इसी के साथ गंगोलीहाट से जेई राजेंद्र कुमार को हरिद्वार में तैनाती दी गई।

Exit mobile version