Site icon GAIRSAIN TIMES

यहां पांच रुपये का सिक्का डालते ही मिलेगा मास्क

यहां पांच रुपये का सिक्का डालते ही मिलेगा मास्क
देहरादून नगर निगम में मास्क वेंडिंग मशीन, मशीन का नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने किया उद्घाटन
जीटी रिपोर्टर, देहरादून।
नगर निगम में मास्क के लिए वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसमें पांच रुपये का सिक्का डालने पर मास्क मिलेगा। गुरुवार को नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने मशीन का उद्घाटन किया।
नगर आयुक्त ने बताया कि वीपी इंडस्ट्रीज की ओर से नगर निगम को फेस मास्क वेंडिंग मशीन दी गयी है। उक्त मशीन में कोई भी व्यक्ति पांच रुपये का सिक्का डालकर अपने लिए मास्क प्राप्त कर सकता है। प्रथम फेज में उक्त मशीन उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा के कार्यालय कक्ष के बाहर लगायी गयी है। नगर आयुक्त ने वीपी इंडस्ट्रीज के अधिकारियों से कहा है कि आगामी एक-दो दिनों में इसी तरह की तीन मशीनें नगर निगम के विभिन्न अनुभागों के बाहर लगा दी जाए, ताकि बाहर से आने वाले व्यक्तियों द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क का प्रयोग किया जा सके। इस दौरान उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह, वीपी इंडस्ट्रीज गाजियाबाद के संस्थापक विनीत गोयल, प्रदीप टुटेजा मौजूद रहे।

Exit mobile version