Site icon GAIRSAIN TIMES

एमडी जल निगम वीसी पुरोहित का कोरोना से निधन, सात दिसंबर को ही बने थे विधिवत एमडी, आठ दिसंबर को एम्स में हुए भर्ती, सरकार ने अपर सचिव आर राजेश कुमार को सौंपा प्रभारी एमडी का चार्ज 

एमडी जल निगम वीसी पुरोहित का कोरोना से निधन, सात दिसंबर को ही बने थे विधिवत एमडी, आठ दिसंबर को एम्स में हुए भर्ती, सरकार ने अपर सचिव आर राजेश कुमार को सौंपा प्रभारी एमडी का चार्ज

देहरादून।

जल निगम के प्रबंध निदेशक वीसी पुरोहित का कोरोना के कारण ऋषिकेश एम्स में गुरुवार देर शाम निधन हो गया। सरकार ने प्रभारी व्यवस्था के तहत अपर सचिव पेयजल आर राजेश कुमार को चार्ज सौंपा है। उन्होंने चार्ज संभाल भी लिया है।
वीसी पुरोहित अभी तक प्रभारी एमडी के रूप में चार्ज संभाल रहे थे। सात दिसंबर को ही उनके डीपीसी के बाद विधिवत एमडी पद पर आदेश हुए थे। इसके बाद वे सिर्फ चार्ज लेने ही ऑफिस आए और अगले दिन आठ दिसंबर को सीधे ऋषिकेश एम्स में भर्ती हो गए। इसके बाद लगातार उनका स्वास्थ्य खराब होता चला गया। गुरुवार देर शाम उनका निधन हो गया।
उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए ही शासन ने गुरुवार सुबह ही प्रभारी व्यवस्था के तहत अपर सचिव पेयजल आर राजेश कुमार को प्रभारी एमडी का चार्ज दिया था। उन्होंने चार्ज संभाल भी लिया है। एमडी वीसी पुरोहित के निधन को सचिव पेयजल नितेश झा ने पूरे राज्य के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया। कहा कि प्रभार एमडी के रूप में ही उन्होंने जल निगम को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था। जल जीवन मिशन के लक्ष्य पूरे करने को उन्होंने अथक मेहनत की।

कर्मचारी संगठनों में जताया शोक
एमडी वीसी पुरोहित के निधन की खबर सामने आते ही पूरे जल निगम में शोक की लहर दौड़ गई है। जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष रामकुमार, महासचिव अजय बेलवाल, संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र देव, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत, महासचिव प्रवीन रावत, योगेंद्र सिंह ने उनके निधन को जल निगम के लिए बड़ा नुकसान बताया। कहा कि इस नुकसान की भरपाई कभी नहीं हो सकेगी।

Exit mobile version