ऊर्जा निगम में मेडिकल बिल रिम्बर्समेंट के भुगतान की नई व्यवस्था, कर्मचारी, पेंशनर्स, आश्रितों के मेडिकल बिल से जुड़े भुगतान की चार श्रेणियां की गई तय 

0
110

ऊर्जा निगम में मेडिकल बिल रिम्बर्समेंट के भुगतान की नई व्यवस्था, कर्मचारी, पेंशनर्स, आश्रितों के मेडिकल बिल से जुड़े भुगतान की चार श्रेणियां की गई तय

देहरादून।

ऊर्जा निगम में कर्मचारियों, पेंशनर्स, उनके आश्रितों के मेडिकल बिलों के भुगतान को लेकर व्यवस्था बना दी गई है। अब अधिशासी अभियंता से लेकर निदेशक मानव संसाधन तक चार श्रेणियां तय कर दी गई हैं।
बीस हजार तक के मेडिकल बिलों का निस्तारण अधिशासी अभियंता करेंगे। 50 हजार के बिलों के निस्तारण का जिम्मा उपमहाप्रबंधक और अधीक्षण अभियंता, एक लाख तक महाप्रबंधक और मुख्य अभियंता के पास रहेगा। यदि बिल एक लाख से ऊपर है, इसका निस्तारण निदेशक मानव संसाधन और निदेशक वित्त करेंगे। इस सम्बन्ध में ऊर्जा निगम मुख्यालय की ओर से स्पष्ट आदेश जारी कर दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here