Site icon GAIRSAIN TIMES

जनपद टेहरी गढ़वाल में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के अन्तर्गत अमर शहीदों की याद एवं सम्मान में जनपद में शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन, झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।

टिहरी/देहरादून

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत आज बुधवार को जनपद क्षेत्रान्तर्गत 50 से अधिक ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों कीे अध्यक्षता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विशेष बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभी उपस्थितियों द्वारा अमृत वाटिका के समुख ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, मिट्टी लेकर मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को याद कर नमन करते हुए पंचप्रण शपथ ली गई। तत्पश्चात मिट्टी को कलश में भरकर विकासखंडों में भेजा गया।

इस मौके पर 18 ग्राम पंचायतों एवं 4 नगर निकाय में अमृत वाटिका तथा 144 ग्राम पंचायतों व 06 नगर निकाय में शिलाफलकम पट्टिका स्थापित की गई। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों एवं नगरपालिका/नगर पंचायतों में भी 15 अगस्त, 2023 तक रोस्टर वाइज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत कीर्तिनगर में मा. विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, नगरपालिका परिषद टिहरी में मा. अध्यक्ष सीमा कृषाली तथा नगरपालिका परिषद चम्बा में मा. अध्यक्ष सुमना रमोला की तथा ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों कीे अध्यक्षता में शिलाफलकम की स्थापना एवं अन्य
कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किया जायेगा।

,

Exit mobile version