Site icon GAIRSAIN TIMES

मिनिस्टीरियल कर्मचारी भी आंदोनल की तैयारी में, 20 मार्च से काली पट्टी बांध विरोध, 13 अप्रैल को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, ये है आंदोलन कार्यक्रम 

मिनिस्टीरियल कर्मचारी भी आंदोनल की तैयारी में, 20 मार्च से काली पट्टी बांध विरोध, 13 अप्रैल को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, ये है आंदोलन कार्यक्रम

देहरादून।

उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्टिरियल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखंड ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। कर्मचारी 20 मार्च से आंदोलन शुरू करेंगे और 13 अप्रैल को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान होगा।
एसोसिएशन की ओर से सीएम को भेजे पत्र में आंदोलन के कार्यक्रम का भी जिक्र किया। कर्मचारी 20 मार्च से 31 मार्च तक प्रदेश भर में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन करेंगे। पांच अप्रैल से आठ अप्रैल तक सुबह दो दस से 12 बजे तक पूर्ण कार्यबहिष्कार रहेगा। 12 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, डीएम के जरिए सीएम को ज्ञापन देंगे। 13 अप्रैल को प्रांतीय कार्यसमिति बुला कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान होगा।
अध्यक्ष सुनील दत्त कोठारी और महामंत्री पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई का पूरा समय दिया गया। इसके बाद भी कार्रवाई तो दूर उल्टा उत्पीड़न जरूर शुरू कर दिया गया है। रिटायर होने वाले मिनिस्टिरियल कर्मचारियों से पूर्व मे 10, 16, 26 वर्ष की सेवा पर दिया गया एसीपी और एमएसीपी के लाभ की वसूली की जा रही है। शासन को पूर्व में भी वस्तुस्थिति और शासन के गलत फैसले की जानकारी दी गई। इसके बाद भी कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
कहा कि कर्मचारियों की एसीपी की पुरानी व्यवस्था 10, 16, 26 वर्ष का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने तय कर लिया है कि अब यदि समय के भीतर मांगों का निस्तारण न हुआ, तो आंदोलन तय है। इस बार तय आंदोलन से पीछे नहीं हटा जाएगा।

Exit mobile version