विधायक आवास में अब आसान न होगी एंट्री, बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था, गेट पर आने वाले हर व्यक्ति को दर्ज कराना होगा ब्यौरा
देहरादून।
विधायक आवास रेसकोर्स में प्रवेश पर नजर रखी जाएगी। हर आने व्यक्ति का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज होगा। सीसीटीवी से लेकर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था के साथ ही सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। सचिव राज्य संपत्ति ने इसे लेकर निर्देश जारी किए।
विधायक आवास रेसकोर्स में अव्यवस्थाओं को लेकर विधायकों की शिकायतों पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए थे। इस पर बुधवार को सचिव राज्य संपत्ति आरके सुधांशु और राज्य संपत्ति अधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने विधायक आवास का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी गई कि दो पुलिस कर्मियों पर सुरक्षा का जिम्मा है। 12 घंटे की शिफ्ट में एक पुलिस कर्मी रहता है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को आईजी पुलिस, डीएम, एसएसपी को पत्र लिखने के लिए कहा गया। दोनों गेट पर सुरक्षा कर्मियों के कक्ष बनाए जाएं। हर आने वाले का ब्यौरा रखा जाए। सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने के साथ ही कंट्रोल रूम में नियमित रूप से तैनाती रखी जाए।
विधायक निवास की दो बार सफाई की जाए। कक्ष के बाहर एक चार्ट लगाया जाए। यदि किसी विधायक को सफाई को लेकर कोई समस्या है, तो वो दर्ज हो सकेगी।हर फ्लोर पर तीन सेनेटाइजर मशीन रखने, नियमित रूप से फॉगिंग करने के भी निर्देश दिए गए। पार्किंग और बिल्डिंग के बीच कवर पैसेज जल्द तैयार करने के साथ ही निर्माण, मरम्मत से जुड़े सभी काम जल्द किए जाने के निर्देश दिए।