Site icon GAIRSAIN TIMES

मोहन उपाध्याय होंगे उक्रांद के सल्ट विधानसभा के प्रत्याशी 

मोहन उपाध्याय होंगे उक्रांद के सल्ट विधानसभा के प्रत्याशी

देहरादून।

उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा सल्ड विधानसभा उप चुनाव के लिए श्री मोहन उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया। दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरीश पाठक जी ने प्रेस में इसकी घोषणा क़री।
प्रेस को संबोधित करते हुये श्री पाठक जी ने कहा कि उत्तराखंड क्रान्ति दल दमखम के साथ उप चुनाव को लड़ेगा। दल के प्रत्याशी श्री मोहन उपाध्याय कर्मठ, ईमानदार छवि के व्यक्ति है। क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में श्री उपाध्याय की बड़ी भूमिका रही है। इस अवसर पर श्री पाठक जी ने सभी क्षेत्रीय आंदोलकारियों,संगठनों,महिला मोर्चाओं तथा समान विचार धारा के संगठनों, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों से अपील की है कि इस समय उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रत्याशी श्री मोहन उपाध्याय के पक्ष में सल्ड विधानसभा उपचुनाव में दमखम के साथ प्रचार प्रसार के साथ वोट करें।
इस अवसर पर श्री मोहन उपाध्याय ने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा कि पलायन, रोजगार सल्ड क्षैत्र की मुख्य समस्या है। मेरा कर्तव्य है कि मैं इस क्षेत्र के लिये कार्य करूँगा। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश के उक्रांद अध्यक्ष श्री डी० डी० जोशी जी ने कहा कि इस उपचुनाव में दल अपनी जीत दर्ज कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये आगाज उक्रांद करेगा। इस अवसर पर श्री लताफत हुसैन,जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, दिनेश बडोला,विजय बौड़ाई,रणजीत गडाकोटी,सुरेंद्र बुटोला,धर्मेंद्र कठैत,राजेन्द्र प्रधान,अनिल डोभाल,कमल कांत,किरन रावत कश्यप, एस पी डिमरी आदि थे।

Exit mobile version