Site icon GAIRSAIN TIMES

तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के साथ होगा एमओयू, सात अक्तूबर को आंध्रप्रदेश की डिप्टी सीएम पहुंचेंगे उत्तराखंड

तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के साथ होगा एमओयू, सात अक्तूबर को आंध्रप्रदेश की डिप्टी सीएम पहुंचेंगे उत्तराखंड


देहरादून।

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने को उत्तराखंड सरकार तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के साथ एमओयू करेगी। इसके लिए सात अक्तूबर को आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के साथ एमओयू करने से राज्य को बड़ा लाभ मिलेगा। राज्य में तिरुपति बालाजी भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में भी काम करेगा। आंध्र के श्रद्धालुओं को उत्तराखंड में सुविधाएं मिलेंगी और उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को तिरुपति में। तिरुपति बालाजी के अनुभवों को उत्तराखंड के साथ साझा किया जाएगा।

ज्योर्तिलिंग का बनेगा सर्किट
महाराज ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नए धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ज्योर्तिलिंग का सर्किट बनाया जाएगा।

ट्रेकर्स को मिलेंगे सेटेलाइट फोन
महाराज ने कहा कि राज्य में ट्रेकिंग को बढ़ावा देने को लगातार काम किया जा रहा है। ट्रेकर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब टीम लीडर को सेटेलाइन फोन दिए जाएंगे। राज्य में स्कीइंग को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उत्तराखंड को स्कीइंग स्टेट के रूप में पहचान दिलाई जाएगी।

Exit mobile version