Site icon GAIRSAIN TIMES

श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) द्वारा आज बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र गुनोगी (उदयकोट) विकास खण्ड चम्बा पहुंचकर किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किये गये।

टिहरी/देहरादून

श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित करते हुए उसके के फायदे, उपयोग एवं अच्छे सैनिटरी चुनाव की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पीडियड्स को लेकर शर्मायें नहीं, यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, और गर्व से कहें, हम नारी हैं। उन्होंने पीडियड्स के दौरान एक दिन में चार बार अथवा फ्लों के अनुसार सैनिटरी पैड चेंज करने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, अपने आहार में आयरन, विटामीन-सी को शामिल करने, हिमोग्लोबिन की नियमित जांच करवाने तथा अपने पोषण आहार को लेकर सजग रहने को कहा।

इस दौरान श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में ‘‘मेरी सहेली‘‘ सैनेटरी नैपकिन पैड वैण्डिंग मशीन, पोषण वाटिका, जल जीवन मिशन योजना के तहत आंगनवाड़ी में थ्री टैप कनेक्शन, शौचालय, झूले आदि का निरीक्षण किया गया तथा श्रीमती अलीसा की गोद भराई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित द्वारा रा.प्रा.वि. गुनोगी उदयकोट में कक्षा कक्षों, पुस्तकालय, किचन, कम्पोस्ट पिट आदि का निरीक्षण कर कक्षा में बच्चों से वार्ता भी की गई।

इस अवसर पर प्रधान गुनोगी सुनीता थपलियाल, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, सीडीपीओ ममता लेखवार, कार्यकत्री मंगला थपलियाल, सहायिका सीमा, सुपरवाइजर भागीरथी एवं कविता सहित गांव की महिलाएं एवं किशोरियां मौजूद रही।

Exit mobile version