पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लांच की म्यूजिक फेस्टिवल वेबसाइट, 17 जनवरी से ऋषिकेश में हो रहा है आयोजन
देहरादून।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को म्यूजिक फेस्टिवल वेबसाइट का शुभारंभ किया। ये वेबसाइट संगीत की नई विधा के प्रशिक्षण के लिए बनी हैण्डपैन एकेडमी की ओर से आयोजित होने वाले म्यूजिक फेस्टिवल के लिए बनाई गई है। इसका शुभारंभ 17 जनवरी को ऋषिकेश में होगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ ही हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। श्रीनगर गढ़वाल में जन्मे हैण्डपैन एकेडमी के संचालक उत्तराखंड मूल के सुमित कुटानी एक नवीन तकनीकी वाद्य यंत्र हैण्डपैन के ज्ञाता है। इसका आविष्कार न्यूजीलैण्ड में हुआ है। वे ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला में हैण्डपैन एकेडमी के संचालक भी हैं। जो कि बाबा कुटानी के नाम से भी जाने जाते हैं।