Site icon GAIRSAIN TIMES

नाबार्ड चेयरमैन तीन दिन के दौरे पर, उत्तराखंड को बड़ी उम्मीदें 

नाबार्ड चेयरमैन तीन दिन के दौरे पर, उत्तराखंड को बड़ी उम्मीदें

देहरादून।

नाबार्ड के चेयरमैन तीन दिन के उत्तराखंड भ्रमण पर आ रहे हैं। उनके दौरे की तैयारियों को सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अंतिम रूप दिया। 21 अक्टूबर से शुरू होने वाले दौरे में वे राज्य में नाबार्ड वित्त पोषित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। सीएम त्रिवेंद्र रावत से भी मुलाकात करेंगे । कृषि और सहकारिता विभाग में नाबार्ड की योजनाओं की भी समीक्षा होगी। 21 अक्टूबर को डोईवाला विधानसभा माजरी ग्रांट में आईएमए विलेज का निरीक्षण करेंगे। 22 अक्तूबर को देहरादून में ऋण मेले में शामिल होंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस दौरे से राज्य को कई बड़ी योजनाओं के लिए नाबार्ड से ऋण मिलेगा। बैठक में राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष दान सिंह रावत, यूसीएफ अध्यक्ष बृजभूषण गैरोला, उपाध्यक्ष मातबर सिंह रावत, सहकारिता रेशम फेडरेशन अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, जिला सहकारी बैंक देहरादून अध्यक्ष अमित चौहान आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version