Site icon GAIRSAIN TIMES

नाग टिब्बा विकास समिति के प्रयास लाए रंग, महासचिव सुभाष रमोला के प्रयासों से होम स्टे पॉलिसी में शामिल हुए जौनपुर पंतवाड़ी के कई गांव, नये भवन निर्माण पर प्रति कमरा मिलेगी 60 हजार की सहायता, अधिकतम छह कमरों के लिए मदद, पंतवाड़ी, बांडासारी, तेवा, औतंड, देवलसारी को लाभ 

नाग टिब्बा विकास समिति के प्रयास लाए रंग, महासचिव सुभाष रमोला के प्रयासों से होम स्टे पॉलिसी में शामिल हुए जौनपुर पंतवाड़ी के कई गांव, नये भवन निर्माण पर प्रति कमरा मिलेगी 60 हजार की सहायता, अधिकतम छह कमरों के लिए मदद, पंतवाड़ी, बांडासारी, तेवा, औतंड, देवलसारी को लाभ

देहरादून।

नाग टिब्बा विकास समिति के प्रयास आखिरकार रंग लाए हैं। समिति के महासचिव और जिला सहकारी बैंक टिहरी के अध्यक्ष सुभाष रमोला के प्रयासों से जौनपुर पंतवाड़ी के कई गांव होम स्टे पॉलिसी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में नये भवन निर्माण पर प्रति कमरा 60 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। जो अधिकतम छह कमरों के लिए मदद मिलेगी। इस तरह एक व्यक्ति को 3.60 लाख रुपये सहायता मिलेगी। पंतवाड़ी, बांडासारी, तेवा, औतंड, देवलसारी गांव के लोगों को ये लाभ मिलेगा।
पर्यटन विकास परिषद की ओर से पंतवाड़ी समेत दूसरे गांवों को होम स्टे योजना में शामिल करने पर नागटिब्बा विकास समिति के महासचिव और टिहरी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाष रमोला ने सरकार का आभार जताया। कहा कि लंबे समय से इस दिशा में प्रयास किया जा रहा था। ताकि सरकार की स्वरोजगार के साथ ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने वाली इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। अब इस योजना का लाभ जौनपुर क्षेत्र के कई गांवों को मिलेगा। पलायन रोकने में ये योजना असरदार साबित होगी। इस योजना से क्षेत्र के गरीब लोगों को होम स्टे के जरिए स्वरोजगार का एक नया माध्यम मिलेगा। स्वरोजगार बढ़ेगा। ग्रामीण पर्यटन का विकास होगा। इसके लिए सरकार का विशेष रूप से आभार।

Exit mobile version