Site icon GAIRSAIN TIMES

केंद्र ने नमामि गंगे में राज्य को दिए 48.62 करोड़, सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी का जताया आभार 

केंद्र ने नमामि गंगे में राज्य को दिए 48.62 करोड़, सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी का जताया आभार

देहरादून।

केंद्र सरकार ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट में उत्तराखंड सरकार पर फिर विश्वास जताते हुए 48.62 करोड़ का बजट मंजूर किया है। इस पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी का विशेष आभार जताया।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत राज्य को 48.62 करोड़ का बजट मंजूर किया। स्लज मैनेमेंट के साथ ही फॉरेस्ट्री इन्टरवेंशन फॉर गंगा के लिए बजट मंजूर किया गया। इस पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार जताया।
जल शक्ति मंत्रालय के नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम में चोरपानी, मुनि की रेती में स्लज मैनेजमेंट प्लांट प्रोजेक्ट को 8.67 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी। उत्तराखंड वन विभाग को ‘फोरेस्ट्री इनटरवेंशन फॉर गंगा’ के लिये 39.95 करोड़ मंजूर किए गए। चोरपानी, मुनि की रेती में स्लज मैनेजमेंट प्लांट योजना शत प्रतिशत केन्द्र पोषित है। सीएम ने साफ किया कि स्वीकृति के चार महीने के भीतर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर वर्क अवार्ड किया जाए। वर्क अवार्ड होने के छह महीने के भीतर काम पूरा कर दिया जाए। पेयजल निगम पर इसे पूरा करने का जिम्मा रहेगा। फोरेस्ट्री इनटरवेंशन फॉर गंगा के लिए भी शत प्रतिशत केंद्र की सहायता रहेगी। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य भी स्वच्छ गंगा में योगदान करना है।

Exit mobile version