Site icon GAIRSAIN TIMES

नमामि गंगे में पीएम मोदी के संकटमोचक बने सीएम त्रिवेंद्र, देश में सबसे पहले तैयार किए एसटीपी प्लांट, पीएम मोदी 29 को करेंगे उद्घाटन 

नमामि गंगे में पीएम मोदी के संकटमोचक बने सीएम त्रिवेंद्र, देश में सबसे पहले तैयार किए एसटीपी प्लांट, पीएम मोदी 29 को करेंगे उद्घाटन

देहरादून।

नमामि गंगे मिशन को लेकर हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े संकटमोचक उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत बने हैं। 2017 में उत्तराखंड में सीएम बनने के बाद रिकॉर्ड टाइम में नमामि गंगे के अधिकतर सभी कार्यों को पूरा कर दिया गया है। अब इन योजनाओं का उद्घाटन स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करने जा रहे हैं। राज्य में 152 एमएलडी क्षमता के नौ एसटीपी प्लांट का प्रधानमंत्री के हाथों ऑनलाइन उद्घाटन होगा।
नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा की ओर से इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव उत्तराखंड ओमप्रकाश को पत्र भेज कर जानकारी दी गई है। सभी जिलाधिकारियों से अपनी अपनी साइट पर तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए। राज्य में एसटीपी प्लांट के साथ ही चंडी घाट हरिद्वार में एक म्यूजियम का भी उद्घाटन होना है। राज्य में हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, चमोली जिले में योजनाओं का उद्घाटन होना है। ये सभी प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे कर लिए गए हैं। जगजीतपुर हरिद्वार में 66 एमएलडी और 27 एमएलडी के दो प्लांट हैं। हरिद्वार में ही सराय में 18 एमएलडी का एक और बड़ा प्लांट है। मुनिकीरेती पांच एमएलडी, ऋषिकेश चंद्रेश्वरनगर 7.5 एमएलडी, लक्कड़घाट ऋषिकेश में 26 एमएलडी, बदरीनाथ पुल के पास चमोली में एक एमएलडी का प्लांट तैयार किया गया है। श्री बदरीनाथ मंदिर के पास दस केएलडी का एसटीपी तैयार किया गया है। नौ प्रोजेक्ट पर 520.65 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
परियोजना निदेशक उदयराज सिंह ने बताया कि राज्य ने नमामि गंगे परियोजनाओं का काम तय समय के भीतर बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया है। राज्य में अधिकतर काम पूरे हो गए हैं। इनका पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 29 सितंबर को उद्घाटन किया जाएगा।

Exit mobile version