Site icon GAIRSAIN TIMES

उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए नाम फाइनल, अजीत डोभाल से लेकर प्रसून जोशी और बिपिन रावत, गिर्दा और वीरेन डंगवाल को मरणोपरांत सम्मान

देहरादून

उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए नाम फाइनल। इस बार प्रदेश की 5 विभूतियों को दिया जाएगा सम्मान। सरकार हर साल प्रदान करती है उत्तराखंड गौरव सम्मान । NSA अजीत डोभाल को दिया जाएगा उत्तराखंड गौरव सम्मान। पूर्व CDS स्व. जनरल बिपिन रावत को भी उत्तराखंड गौरव सम्मान। जनकवि, गीतकार स्व. गिरीश तिवारी गौर्दा को भी मिलेगा सम्मान। बॉलीवुड गीतकार प्रसून जोशी को भी किया जाएगा सम्मानित। प्रसिद्ध कवि स्व. वीरेन डंगवाल को भी दिया जाएगा उत्तराखंड गौरव सम्मान।

Exit mobile version