Site icon GAIRSAIN TIMES

रानीखेत और अल्मोड़ा में नेचुरोपैथी और वैलनेस सेंटर बनाए जाएंगे : धन सिंह रावत 

रानीखेत और अल्मोड़ा में नेचुरोपैथी और वैलनेस सेंटर बनाए
जाएंगे : धन सिंह रावत

देहरादून।

हल्दूचौड़ में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अध्ययन करने के निर्देश दिए
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास से उत्तराखंड सहकारी संघ (यूसीएफ) के संचालको के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।
सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा कि, सीडीएफ रानीखेत और केसीडीएफ अल्मोड़ा के साथ संयुक्त उपक्रम में नचुरोपैथी और वैलनेस सेंटर बनाए जाने संबंधी अध्यन और विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानेके निर्देश दिए। गौरतलब है कि सीडीएफ रानीखेत तथा केसीडीएफ अल्मोड़ा दोनों के पास गनियादोली रानीखेत में जमीन है। इन सेंटरों से उत्तराखण्ड सहकारी संघ का लाभ होगा।
उन्होंने हल्दुचौड़ में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा सकता है ? इसके अध्ययन कर रिपोर्ट देने के लिए यूसीएफ के एमडी को निर्देश दिए गए।
सहकारिता मंत्री ने गेहूं – धान की समीक्षा की। उत्तराखंड सहकारी संघ गेहूं -धान की खरीद करता है। और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कराता है। बताया गया कि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग संघ का लगभग 22 करोड़ हैंडलिंग ट्रांसपोर्ट के भुगतान में से 15 करोड रुपए इसी सप्ताह भुगतान कर देगा।
सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने यूसीएफ के गोदामों की मरम्मत के लिए 5 करोड़ रुपए राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना से, देने के निर्देश दिए। यूसीएफ के पास वर्तमान में 98 हजार मैट्रिक टन क्षमता के गोदाम हैं।
साथ ही सहकारिता मंत्री ने हल्दुचौड़ हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ की व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना से ₹20 करोड़ रुपये देने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक श्री एमपी त्रिपाठी ने संस्थान के बारे में रिपोर्ट संचालकों के सामने रखी। पूरा आय ब्यय का ब्यौरा रखा गया।
सहकारिता मंत्री ने उत्तराखंड से अब तक नेफेड की सदस्यता न लेने पर हैरानी जताई। गौरतलब है कि नेफेड भारत की सबसे बड़ी मार्केटिंग संस्था है।
संचालक मंडल की सहमति के आधार पर उत्तराखंड सहकारी संघ के वर्तमान उपाध्यक्ष
श्री मातबर सिंह रावत को कार्यकारी अध्यक्ष का प्रभार भी सौंपा गया। यह प्रभार सहकारिता की धारा 30 (4)के अंतर्गत दिया गया है।
सहकारिता मंत्री की वर्चुअल समीक्षा बैठक में संचालक श्रीमती कपिल कांता हरिद्वार, श्री शिव बहादुर सिंह नैनीताल, श्री आदित्य चौहान देहरादून, श्री दीपक चौहान पिथौरागढ़, श्री विजय संतरी उत्तरकाशी, श्री उमेश त्रिपाठी कोटद्वार, श्री मातबर सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल, श्री पीतांबर राम चमोली श्री नरेंद्र सिंह काशीपुर आदि संचालक शामिल हुए। मीटिंग का समन्वय यूसीएफ के प्रबंध निदेशक श्री एमपी त्रिपाठी ने किया।

Exit mobile version