Site icon GAIRSAIN TIMES

नए एमडी पिटकुल ने कुर्सी संभालते ही दिखाया विजन, पिटकुल ऋषिकेश में बनाएगा ट्रेनिंग सेंटर, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अलग भवन का भी होगा निर्माण

नए एमडी पिटकुल ने कुर्सी संभालते ही दिखाया विजन, पिटकुल ऋषिकेश में बनाएगा ट्रेनिंग सेंटर, स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अलग भवन का भी होगा निर्माण


देहरादून।

पिटकुल के नए एमडी पीसी ध्यानी ने जिम्मेदारी संभालते ही कमान संभाल ली है। अपना विजन दिखाते हुए उन्होंने एक सिरे से देहरादून, हरिद्वार के सभी बड़े बिजली घरों की मौके पर जाकर पड़ताल कर ली है। इसके साथ ही निर्माणाधीन, प्रस्तावित योजनाओं का भी ब्यौरा तलब करते हुए सभी के लक्ष्य भी तय कर दिए हैं। तय किया है कि पिटकुल जल्द ऋषिकेश में ट्रेनिंग सेंटर तैयार करेगा। इसके साथ ही स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अलग भवन का भी निर्माण होगा। पिटकुल की आगामी योजनाओं को लेकर एमडी पीसी ध्यानी ने उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष और सदस्य से भी मुलाकात की।
नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य एमके जैन से वार्ता में एमडी ने बताया कि ऋषिकेश में प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना को जमीन का चयन कर जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी। पिटकुल के प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित होने से देश के व्यवसायिक प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्थापना इस प्रकार से की जाएगी कि प्रशिक्षण केन्द्र आत्मनिर्भर रूप से चलता रहे। इससे पिटकुल की आय भी बढ़ेगी।
इसके साथ ही एसएलडीसी के लिए स्टेट ऑफ आर्ट के तहत एक अलग भवन का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव जल्द होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने पिटकुल की परियोजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सचिव नीरज सती, निदेशक दीपक पांडे, मुख्य अभियन्ता एचएस ह्यांकी, जितेन्द्र चतुर्वेदी, एके जुयाल, एसपी आर्य मौजूद रहे।

Exit mobile version