नई तीरथ रावत सरकार में बढ़ा आईएएस शैलेश बगोली का कद, जल्द कई नए चेहरे होंगे शामिल, कई होंगे बाहर
देहरादून।
नई तीरथ रावत सरकार में आईएएस शैलेश बगोली का कद बढ़ाया गया है। उन्हें पुरानी जिम्मेदारियों के साथ ही सचिव मुख्यमंत्री का भी जिम्मा दिया गया है। इसके साथ ही जल्द कई नए चेहरे भी सीएम सचिवालय में शामिल होंगे। कई चेहरों को ड्राप किया जाएगा। शैलेश बगोली के पास अभी तक सचिव शहरी विकास, आवास, परिवहन का जिम्मा रहा। सचिव सीएम के रूप में उनकी जिम्मेदारी को बढ़ा दिया गया है।