Site icon GAIRSAIN TIMES

दून जिले में इस बार नये साल पर नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम, डीएम ने जारी किए सख्त आदेश 

दून जिले में इस बार नये साल पर नहीं होंगे सामूहिक कार्यक्रम, डीएम ने जारी किए सख्त आदेश

देहरादून।

देहरादून जिले में इस बार नये साल पर सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी। अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन एक्ट-2005 और उत्तराखंड महामारी रोग कोविड-19 एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version