Site icon GAIRSAIN TIMES

बिजली उपनल कर्मियों को रात्री पाली भत्ता, ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारियों की मांग को ठहराया जायज, डीए के साथ रात्री पाली भत्ता लाभ देने को होगा परीक्षण 

बिजली उपनल कर्मियों को रात्री पाली भत्ता, ऊर्जा मंत्री ने कर्मचारियों की मांग को ठहराया जायज, डीए के साथ रात्री पाली भत्ता लाभ देने को होगा परीक्षण

देहरादून।

ऊर्जा निगमों के उपनल कर्मचारियों को रात्री पाली भत्ता दिया जाए, इसका परीक्षण होगा। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की इस मांग को जायज ठहराते हुए परीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप के कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग का भी परीक्षण होगा। उपनल कर्मचारी लंबे समय से इन मांगों को पूरा किए जाने की मांग कर रहे थे।
ऊर्जा के तीनों निगमों में फील्ड का काम काफी हद तक उपनल कर्मचारी संभाले हुए हैं। ऊर्जा निगम में तो लाइनमेन से लेकर सब स्टेशन अफसर तक की जिम्मेदारी उपनल कर्मचारियों पर ही है। ऐसे में कर्मचारियों को शिफ्ट के हिसाब से 24 घंटे अपनी सेवाएं देनी होती हैं। ऐसे में कर्मचारी नियमित कर्मचारियों की भांति रात्रि पाली भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे हैं। ऊर्जा निगम में एसएचजी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का भी लाभ मिलता है। इस लाभ को लेकर उपनल कर्मचारी लंबे समय से संघर्षरत हैं।
उनकी मांग है कि एक समान व्यवस्था में काम करने के बावजूद उपनल कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिलता। जबकि एसएचजी कर्मचारियों को हर छह महीने में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाता है। यही लाभ उपनल कर्मचारियों को भी दिया जाए। ऊर्जा मंत्री ने इन दोनों मांगों को लेकर अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

उपनल कर्मचारी फील्ड की पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। 24 घंटे अपनी सेवाएं शिफ्ट के अनुसार दे रहे हैं। ऐसे में जो लाभ नियमित कर्मचारियों को रात्री पाली भत्ते का मिल रहा है, वही लाभ उपनल कर्मचारियों को भी मिलना चाहिए। इसके साथ ही महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग को पूरा किया जाए।
विनोद कवि, अध्यक्ष विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन

रात्री पाली भत्ता और महंगाई भत्ते का लाभ दिए जाने की मांग जायज है। इसके लिए अफसरों को दोनों मांगों का परीक्षण कर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ताकि कर्मचारियों को लाभ दिया जा सके। शेष मांगों पर भी सरकार सकारात्मक नजरिए से कार्रवाई कर रही है।
हरक सिंह रावत, ऊर्जा मंत्री

Exit mobile version