Site icon GAIRSAIN TIMES

श्रीनगर विधानसभा में मजबूत रोड नेटवर्क को नौ सड़कें मंजूर, मंत्री धन सिंह खाते में जुड़ी बड़ी उपलब्धि 

श्रीनगर विधानसभा में मजबूत रोड नेटवर्क को नौ सड़कें मंजूर, मंत्री धन सिंह खाते में जुड़ी बड़ी उपलब्धि

देहरादून।

श्रीनगर विधानसभा में मजबूत रोड नेटवर्क को शासन ने सोमवार को नौ सड़कों को मंजूरी दी। सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा की 09 सड़कों के निर्माण हेतु शासन ने प्रथम चरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय तथा व्यय की स्वकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि इससे जहां क्षेत्रवासियों की काफी समय से लंबित मांग पूरी होगी वहीं ग्रामीणों को बेहत्तर यातायात सुविधा मिल पाएगी। डॉ रावत ने बताया कि विकास खंड थलीसैंण एवं पाबौ के अंतर्गत निर्मित होने वाली 09 सड़कों के लिए प्रथम चरण हेतु 246.12 लाख स्वीकृत हुए है। डा. रावत ने कहा कि इन मोटर मार्ग की लम्बे समय से लोगों की मांग थी, उन्होंने कहा कि विभाग को शीघ्र ही निर्माण कार्य के निर्देश दिये गये हैं

इन सड़कों को मिली मंजूरी
पैठाणी-बड़ेथ से ब्योली- चुनखेत मोटरमार्ग
पैठाणी-कोटी मोटरमार्ग के खण्ड गांव से नौगांव-पंज्याणा मोटरमार्ग पर 02 मोटर सेतु का निर्माण
पाबों विकासखंड के अंतर्गत कुई-डुमलोट का डुमलोट गांव तक का नवीन निर्माण कार्य
थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत पैठाणी से बहेड़ी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य
थलीसैंण विकासखंड के तहत एन. एच.-121 से सिमड़ी तक सड़क निर्माण कार्य
पाबों ब्लॉक में पाटौटी से बाडियूं तक सड़क निर्माण का कार्य
थानधार से उल्ली तक मोटर मार्ग का नव निर्माण
थलीसैंण ब्लाॅक में गामडू से मथीगांव तक नवीन सड़क का निर्माण
पाबौं में ताल बैण्ड से मथीमांग-नैग्यू पाखा सुन्दरयूं तक मोटर मार्ग का नव निर्माण

Exit mobile version