Site icon GAIRSAIN TIMES

नीतीश कुमार 10वीं बार बने बिहार के मुख्‍यमंत्री l

देहरादून

नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ ऐतिहासिक गांधी मैदान में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने सभी को शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत NDA के तमाम दिग्‍गज नेता मौजूद रहे.
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्‍न हो चुका है. नीतीश के साथ 26 अन्‍य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है.
किस पार्टी से बने कितने मंत्री
सम्राट चौधरी – बीजेपी
विजय सिन्हा – बीजेपी
विजय कुमार चौधरी – जेडीयू
विजेंद्र यादव – जेडीयू
श्रवण कुमार – जेडीयू
मंगल पांडेय – बीजेपी
दिलीप जायसवाल – बीजेपी
अशोक चौधरी – जेडीयू
लेशी सिंह – जेडीयू
मदन साहनी – जेडीयू
नितिन नवीन – बीजेपी
रामकृपाल यादव – बीजेपी
संतोष सुमन – हम
सुनील कुमार – जेडीयू
जमा खा – जेडीयू
संजय टाइगर – बीजेपी
अरुण शंकर – बीजेपी
सुरेंद्र मेहता – बीजेपी
रमा निषाद – बीजेपी
नारायण साह – बीजेपी
लखेन्द्र पासवान – बीजेपी
श्रेयशी सिंह – बीजेपी
प्रमोद कुमार – बीजेपी
संजय कुमार – एलजेपी (आर)
संजय कुमार सिंह – एलजेपी (आर)
दीपक प्रकाश – आरएलम


Exit mobile version