अपने कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं, बाहर वाले इंजीनियरों को डेपुटेशन का तोहफा, कर्मचारी संघ ने जताया विरोध
देहरादून।
उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ ने ऊर्जा निगम में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पद पर प्रमोशन करने की बजाय प्रतिनियुक्ति से पद भरे जाने का विरोध किया। संघ ने ऊर्जा सचिव को ज्ञापन भेज तत्काल खाली पदों पर प्रमोशन सुनिश्चित कराने की मांग की। संघ के महामंत्री प्रदीप कुमार कंसल ने कहा कि असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर जूनियर इंजीनियरों को प्रमोशन का लाभ दिया जाना है। पात्र इंजीनियर मौजूद होने के बाद भी प्रमोशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह जूनियर इंजीनियर के पद पर तकनीशियन ग्रेड वन और तकनीशियन ग्रेड दो के कर्मचारियों के प्रमोशन होने हैं। सचिव ऊर्जा ने दिवाली मिलन समारोह में स्वयं एक महीने में प्रमोशन प्रक्रिया सुनिश्चित किए जाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद 246 जेई के पदों पर प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में यदि प्रतिनियुक्ति से इन पदों को भरा गया, तो संघ आंदोलन को विवश होगा।