Site icon GAIRSAIN TIMES

श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज के एंटी ड्रग सेल की ओर से नशा मुक्त उत्तराखंड “नशे को ना, ज़िन्दगी को हाँ ” अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

देहरादून

आज दिनांक 25 मार्च 2023 को श्री गुरु राम राय पी जी कॉलेज के एंटी ड्रग सेल की ओर से उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा चलाये जा रहें नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उत्तराखंड में युवाओं के बीच बढ़ रहें ड्रग के उपयोग और उनसे समाज में फ़ैल रहीं कुरूतियों के बारे में विचार रखें गये।

सेमिनार का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह और आज के मुख्य वक्ता डॉ एच सी पुरोहित, प्रोफेसर एंड हेड स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, दून यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में प्रोफेसर पुरोहित ने कहा कि नशे या ड्रग की लत युवाओं में अपने आस पास के माहौल के कारण होती हैं। युवा हमेंशा अच्छी संगत और सकारात्मक सोच के साथ रहकर इस सामाजिक बुराई से दूर रह सकते हैं। मेजर प्रदीप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय हर महीने नशे के विरुद्ध युवाओं को जाग्रत करने के लिये इस तरह के आयोजन करता रहेगा। उन्होंने एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र छात्राओं से समाज में जाकर लोगों को ड्रग के दुष्परिणाम के बारे में सचेत करने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल के सचिव डॉ संदीप नेगी ने किया। डॉ अनुपम सैनी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ हर्षवर्धन पंत, डॉ हरीश जोशी, डॉ राकेश ढोडियाल, डॉ महेश कुमार, डॉ विवेक कुमार, डॉ ज्योति पाण्डेय, डॉ विजय रावत,डॉ अनुभव प्रताप सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Exit mobile version