संक्रमित कर्मचारियों की देखभाल को तय हो नोडल अफसर, उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने एसीएस सचिवालय प्रशासन से की मांग
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ ने सचिवालय के कोरोना संक्रमित कर्मचारी, अधिकारियों के उपचार व अन्य आवश्यकता के सहयोग को नोडल अफसर नामित करने की मांग की। इस काम के लिए अपर सचिव से निचले स्तर के अफसर को नोडल अफसर नामित किया जाए।
समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से सचिवालय भी अछूता नहीं रहा है। दिन प्रतिदिन सचिवालय में कोरोना मरीज संक्रमित हो रहे हैं। कई अधिकारी व कर्मचारियों के पूरे परिवार ही इस महामारी से संक्रमित हैं। एकल परिवारों में माता पिता के संक्रमित होने के कारण बच्चों की देखभाल की कोई व्यवस्था नहीं है। कई संक्रमित कर्मचारियों के परिवार मुख्यालय से बाहर रह रहे हैं। ऐसे कर्मचारी भी इस बीमारी में अकेले रह रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के सहयोग की कोई व्यवस्था नहीं है।
कई आउटसोर्स, संविदा कर्मचारियों के परिवार समेत संक्रमित होने पर उनके परिवारों का संसाधनों के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा है। उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण सहयोग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सचिवालय स्तर से ऐसे कर्मचारियों से निरंतर संवाद को एक नोडल अफसर नियुक्त किया जाए। ताकि ऐसे कर्मचारियों से न सिर्फ संपर्क बनाया रखा जा सके। बल्कि उनकी मदद भी हो सके। इस कार्य में सचिवालय समीक्षा अधिकारी संघ हमेशा अपना सहयोग प्रदान करता रहेगा।