Site icon GAIRSAIN TIMES

एमडीडीए एई, जेई, सुपरवाइजर निलंबित, संयुक्त सचिव का जवाब तलब 

एमडीडीए एई, जेई, सुपरवाइजर निलंबित, संयुक्त सचिव का जवाब तलब

देहरादून।

वाद सी-0601/सेक्टर-3/2021 श्री आनंद सिंह रावत द्वारा किये जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही ना करने के कारण आज दिनांक 02/09/2021 को सुपरवाइजर श्री वीरेन्द्र खण्डूरी, जे0ई0 श्री प्रमोद मेहरा, ए0 ई0 पी0एन0 बहुगुणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं पीठासीन अधिकारी सयुंक्त सचिव श्रीमती मीनाक्षी पटवाल का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया ।

Exit mobile version