सचिवालय संघ अध्यक्ष, महासचिव को नोटिस, एसीएस राधा रतूड़ी की ओर से जारी नोटिस का तीन दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई
देहरादून।
बिना अनुमति के उत्तराखंड सचिवालय संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने पर सचिवालय प्रशासन ने संघ अध्यक्ष, महासचिव को नोटिस जारी किया है। अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की ओर से जारी नोटिस में साफ किया गया कि शपथ ग्रहण पर रोक लगाई गई थी। क्योंकि चुनाव प्रक्रिया पर उठे सवालों को जांच की जा रही है। कोविड को ध्यान में रखते हुए भी मंजूरी नहीं ली गई। तीन दिन में जवाब तलब किया गया है।